5 आउटपुट डिवाइस कौन से हैं? - 5 aautaput divais kaun se hain?

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको output device के बारे में कोई confusion नहीं होगा| अगर आपको फिर भी कोई confusion है तो आप मुझे comment box के द्वारा बताएं मैं आपके confusion को दूर करने की कोशिश करूँगा| इस पोस्ट को पढने के लिए और Guptatreepoint blog पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|

कम्प्यूटर की आउटपुट डिवाइसेस वे डिवाइसेस होती हैं, जिनका प्रयोग प्रोसेसिंग के बाद, प्राप्त परिणाम को प्रदर्शित करवाने के लिए, या उनको ग्रहण करने के लिए किया जाता है।

अथवा

आउटपुट डिवाइसेस वे डिवाइसेस होतीं हैं जिनका प्रयोग, कंप्यूटर से प्राप्त परिणाम को देखने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

इनकी मदद से आप डेटा या इंफॉर्मेशन व्यू या प्रिंट कर सकते हैं।

आउटपुट उपकरण के कार्य (Function of Output Device)

  1. यह इकाइयां यूजर को आउटपुट प्रदान करती हैं।
  2. कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के उपरांत प्राप्त results को ऐसे रूप में बदल देती हैं, जो कि यूजर्स के समझ में आ सके।
  3. इन उपकरणों के द्वारा कंप्यूटर(CPU) द्वारा प्रोसेस की हुई जानकारी को हम देख या प्राप्त कर पाते हैं।
  4. इन इकाइयों की मदद से, प्राप्त परिणाम को हम यातो देख सकते हैं जैसे मॉनिटर के द्वारा, या सुन सकते हैं जैसे स्पीकर के द्वारा, या प्रिंटर व प्लॉटर जैसे उपकरण की मदद से रिजल्ट को हार्ड कॉपी मतलब कागज वगैरह में प्रिंट करवा कर, प्राप्त भी कर सकते हैं।

आउटपुट डिवाइस के प्रकार (Types of Output Device)

आउटपुट डिवाइसेस दो भागों में बांटी जा सकती या यह दो प्रकार की होती है-

  • सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस (Soft copy output device)
  • हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस (Hard copy output device)

सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस (Soft copy output device)-

ये वे आउटपुट डिवाइस होती हैं, जिनके द्वारा प्रदान किया गया आउटपुट, अमूर्त प्रारूप (Intangible form) में होता है, मतलब इन्हें हम छू (touch) नहीं सकते हैं, इनका कोई आकार नहीं होता है, और ये फिजिकल एक्जिस्टेंस भी नही रखते हैं।

बिजली की सप्लाई बंद होने पर अगर इन्हें मेमोरी में सेव नहीं किया गया, तो ये output खो जाते हैं। अर्थात ये अस्थाई होते हैं।

जैसे मॉनिटर पर दिखने वाला आउटपुट, स्पीकर द्वारा सुनाई देने वाली आवाज।

मुख्य सॉफ्ट कॉपी output डिवाइस निम्नलिखित हैं-

  • मॉनिटर
  • स्पीकर
  • विजुअल डिस्प्ले टर्मिनल
  • स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर

हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस (Hard copy output device)

ये वे आउटपुट डिवाइस होती हैं, जिनके द्वारा प्रदान किया गया output मूर्त रूप (tangible form) में होता है, अर्थात इन्हें देखा व छुआ जा सकता है। बिजली की सप्लाई बंद होने पर यह खोते नहीं हैं। अर्थात ये output स्थाई होते हैं।

जैसे प्रिंटर द्वारा कागज का प्रदान किया गया आउटपुट।

मुख्य हार्ड कॉपी output डिवाइस निम्नलिखित हैं-

  • प्रिंटर
  • प्लॉटर
  • माइक्रोफिच

आउटपुट इंटरफेस क्‍या होता है? | What is Output Interface in Hindi

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के प्रोसेसिंग की क्रिया के बाद, प्राप्त परिणाम (result) मशीनी भाषा (binary language) में होता है, जिन्हें हम नहीं समझ सकते हैं। output device अथवा output unit इसे ग्रहण कर, हमारे द्वारा समझी जाने वाली भाषा यानी कि ह्यूमन लैंग्वेज (human language) में कन्वर्ट या ट्रान्सलेट कर देती है, और इसके बाद हमें प्रदर्शित या प्रदान करती है।

कनवर्जन या ट्रांसलेशन का यह महत्वपूर्ण कार्य, output unit में लगे एक उपकरण (device) द्वारा किया जाता है जिसे आउटपुट इंटरफेस (Output Interface) कहते हैं।

आउटपुट इंटरफेस का कार्य, कम्प्यूटर के सभी output devices और कम्प्यूटर के CPU व आंतरिक मेमोरी (Internal memory) के बीच तालमेल स्थापित करना होता है ताकि इनके बीच सूचनाओं का आदान प्रदान हो सके।

 

आउटपुट डिवाइसेस/ आउटपुट यूनिट

प्रमुख आउटपुट डिवाइसेस निम्नलिखित हैं-

मॉनिटर (Monitor) / वी०डी०यू० (Visual Display Unit)

प्रिंटर (Printer)

प्लॉटर (Plotter)

साउंड कार्ड एंड स्पीकर (Sound Card & Speaker)

प्रोजेक्टर (Screen Image Projector)

माइक्रोफिल्म (Computer Output Microfilm)

माइक्रो फिचेस (Microfiches)

वाइस आउटपुट डिवाइसेज (Voice Output Devices)

फिल्म रिकॉर्डर (Film Recorder)

इनपुट-आउटपुट उपकरण या I/O Device

इनपुट व आउटपुट उपकरणों के अतिरिक्त कुछ ऐसी भी डिवाइसेस होती हैं, जो इनपुट व आउटपुट दोनों उपकरणों का काम करतीं हैं इन्हें इनपुट-आउटपुट उपकरण या I/O Device कहा जाता है। जैसे-

Share to your FriendMera Name Kya Hai, आज कल गूगल असिस्टेंट आने के बाद अक्सर लोग पूछते है की ओके गूगल मेरा नाम क्या है ? इस संदर्भ में क्या…

Website क्या है और वेबसाइट कैसे बनाएं ?

Infonix Editorial

Share to your Friend

आज दुनिया के सारे काम वेबसाइट के जरिये होता है। पूरी दुनिया के आधे से भी अधिक आबादी इंटरनेट और वेबसाइट का उपयोग करते हैं।

आउटपुट डिवाइस (Output Device) हार्डवेयर (Hardware) का एक अवयव अथवा कंप्यूटर का मुख्य भौतिक भाग है जिसे छुआ जा सकता है, यह सूचना के किसी भी भाग तथा सूचना के किसी भी प्रकार जैसे ध्वनि (Sound), डाटा (Data), मेमोरी (Memory), आकृतियाँ (Layout) इत्यादि को प्रदर्शित कर सकता हैं आउटपुट डिवाइसो (Output Devices) में सामान्यतः मोनिटर (Monitor) प्रिंटर(Printer)  इयरफोन(Earphone) तथा प्रोजेक्टर(Projector) सम्मिलित है

 “वे उपकरण जिनके द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त परिणामों को प्राप्त किया जाता है आउटपुट डिवाइसेज कहलाते हैं ”

आउटपुट डिवाइस के प्रकार (Types of Output Device)

आउटपुट डिवाइस कई प्रकार के होते है |

  • मॉनीटर (Monitor)
  • प्रिंटर (Printer)
  • प्लोटर (Plotter)
  • प्रोजेक्टर (Projector)
  • साउंड कार्ड (Sound Card)
  • इअर फोन (Ear phone)

मॉनीटर (Monitor)

5 आउटपुट डिवाइस कौन से हैं? - 5 aautaput divais kaun se hain?




मॉनीटर(Monitor) एक ऐसा आउटपुट संयंत्र (Output Device) है जो टी.वी. जैसे स्क्रीन पर आउटपुट को प्रदर्शित करता है इसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट (Visual Display Unit) भी कहते है मॉनीटर (Monitor) को सामान्यतः उनके द्वारा प्रदर्शित रंगों के आधार पर तीन भागों में वर्गीकृत किया जाता है-

  • मोनोक्रोम (Monochrome)

यह शब्द दो शब्दों मोनो (Mono) अर्थात एकल (Single) तथा क्रोम (Chrome) अर्थात रंग (Color) से मिलकर बना है इसलिये इसे Single Color Display कहते हैतथा यह मॉनीटर आउटपुट को Black & White रूप में प्रदर्शित (Display) करता है|

  • ग्रे-स्केल (Gray-Scale)

यह मॉनीटर मोनोक्रोम जैसे ही होते हैं लेकिन यह किसी भी तरह के Display को ग्रे शेडस (Gray Shades) में प्रदर्शित (Show) करता हैं इस प्रकार के मॉनीटर अधिकतर हैंडी कंप्यूटर जैसे लैप टॉप (Laptop) में प्रयोग किये जाते हैं

  • रंगीन मॉनीटर (Color Monitors)

ऐसा मॉनीटर RGB (Red-Green-Blue) विकिरणों के समायोजन के रूप में आउटपुट को प्रदर्शित करता है सिद्धांत के कारण ऐसे मॉनीटर उच्च रेजोलुशन (Resolution) में ग्राफिक्स (Graphics) को प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं कंप्यूटर मेमोरी की क्षमतानुसार ऐसे मॉनीटर 16 से लेकर 16 लाख तक के रंगों में आउटपुट प्रदर्शित करने की क्षमता रखते हैं|

प्रिंटर (Printer)

प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस (Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट (Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहलाती है कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट (Output) बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर (Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को प्रिंटर (Printer) में ही स्टोर (Store) किया जा सके इसलिये प्रिंटर (Printer) में भी एक मेमोरी (Memory) होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता हैं|

“प्रिंटर (Printer) एक ऐसा आउटपुट डिवाइस (Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में परिवर्तित (Convert) करता हैं”

5 आउटपुट डिवाइस कौन से हैं? - 5 aautaput divais kaun se hain?

Plotter

Plotter एक आउटपुट डिवाइस हैं इससे चित्र (Drawing), चार्ट (Chart), ग्राफ (Graph) आदि को प्रिंट किया जा सकता हैं यह 3 D Printing भी कर सकते हैं इसके द्वारा बैनर पोस्टर आदि को प्रिंट किया जा सकता हैं

“Plotter एक ऐसा आउटपुट डिवाइस हैं जो चार्ट (chart), ग्राफ (Graph), चित्र (Drawing), रेखाचित्र (Map) आदि को हार्ड कॉपी पर प्रिंट करता हैं ”

5 आउटपुट डिवाइस कौन से हैं? - 5 aautaput divais kaun se hain?



यह दो प्रकार के होते हैं

  • Drum pen Plotter
  • Flat bed Plotter

Sound Card & Speaker

साउंड कार्ड एक विस्तारक (Expansion) बोर्ड होता है जिसका प्रयोग साउंड को सम्पादित (Transacted) करने तथा Output देने के लिए किया जाता है कंप्यूटर में गाने सुनने फिल्म देखने या गेम खेलने के लिए इसका प्रयोग किया जाना आवश्यक होता है आजकल यह Sound Card मदर बोर्ड में पूर्व निर्मित (in built) होता हैं साउंड कार्ड तथा स्पीकर एक दूसरे के पूरक होते हैं साउंड कार्ड की सहायता से ही स्पीकर ध्वनि उत्पन्न करता हैं प्राय: सभी साउंड कार्ड MIDI (Musical Instrument Digital Interface) Support करते हैं मीडी संगीत को इलेक्ट्रोनिक रूप में व्यक्त करने का एक मानक हैं साउंड कार्ड दो तरीको से डिजिटल डाटा को एनालॉग सिग्नल में बदलता हैं|

5 आउटपुट डिवाइस कौन से हैं? - 5 aautaput divais kaun se hain?

Projector

प्रोजेक्टर भी एक आउटपुट डिवाइस हैं प्रोजेक्टर का प्रयोग चित्र या वीडियो को एक प्रोजेक्शन स्क्रीन पर प्रदर्शित करके श्रोताओ को दिखाने के लिए किया जाता हैं|

आउटपुट कौन कौन से हैं?

Output Device के नाम (Output Device Name in Hindi).
Monitor. मॉनिटर एक महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है। ... .
Printer. प्रिंटर भी एक आउटपुट डिवाइस है। ... .
Speaker. स्पीकर एक ध्वनि विस्तारक आउटपुट डिवाइस है। ... .
Plotter. आपने पोस्टर या बैनर आदि को जरूर देखा होगा। ... .
Projector. प्रोजेक्टर भी एक आउटपुट डिवाइस है।.

आउटपुट डिवाइस क्या है उदाहरण दीजिए?

तो कोई भी हार्डवेयर डिवाइस जो कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किये गए निर्देशों को रिसीव करता है, और उन्हें आउटसाइड वर्ल्ड के लिये डिस्प्ले करता है, उन्हें हम “Output Devices” कहते है। उदाहरण के लिये — मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर और प्लॉटर इत्यादि।

आउटपुट के कितने प्रकार हैं?

आउटपुट डिवाइस के प्रकार (Types of Output Device).
मॉनिटर.
स्पीकर.
विजुअल डिस्प्ले टर्मिनल.
स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर.

कंप्यूटर का आउटपुट डिवाइस कौन सा है?

सबसे लोकप्रिय आउटपुट यंत्र , मॉनिटर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, स्पीकर, प्लॉटर, हेडफोन हैं।