डिसेबल फेसबुक अकाउंट को कैसे खोले? - disebal phesabuk akaunt ko kaise khole?

अगर आपका Facebook Account Disable या Blocked है और आप Facebook Account recovery करना चाहते है, तो आप सही जगह है| क्योकि आज मै Facebook Account जुड़े सभी ऐसे Problem और उनके Solution के बारे में विस्तार से बताऊंगा|

अगर आपका Facebook Account Disable नहीं है तब भी आप इसके बारे में जानकारी रखे, क्योकि अगर आपके पास  Facebook Account Privacy Policy के बारे में जानकरी रहेगा, तो Future में आपके लिए बहुत Helpful रहेगा|

क्योकि बहुत से लोगो का Facebook Account Blocked Hai और उन्हें पता भी नहीं चलता है, उनका Account Block क्यों हुआ है, मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था| इसलिए मै आप सभी को इसके बारे में बता रहा हूँ, जिससे आपको मदद मिल सके,

यहाँ मै Facebook Account से Related 3 Topic के बारे में बताऊंगा,

  1. Facebook Account Disable या Blocked क्यों होता है?
  2. Blocked Facebook Account Recover कैसे करे?
  3. Facebook Account को Block होने से कैसे बचाए?

Facebook Account Disable Kyo होता है:

Account Disable या Blocked होने के कुछ मुख्य कारण है , जिसके वजह से Facebook Account Block हो जाता है| जैसे की …

  • अगर आप Facebook पर अपना Real Name नहीं show करते है, तो इसके वजह से आपका Account Block हो सकता है (For Example– @, $ यह सब आप Facebook Name के लिए use नहीं कर सकते है.)
  • Facebook पर बहुत से Group Join करने पर भी Account Block हो जाता है, (Maximum- 200 Group)
  • अगर आप किसी Group या अपने Timline पर बहुत से Link Share करते है, तो Facebook आपके Account को Block कर देता है|
  • बहुत ज्यादा लोगो को Poke करने से भी Account Block हो जाता है|
  • VPN Server का use करने से भी Facebook Account Disable हो जाता है.
  • अगर आप Facebook पर बहुत ज्यादा Offensive Content Post करते है तो आपके Account पर एक Facebook Security Message show करेगा उसके बाद आपका Facebook Account Disable or Blocked हो जायेगा| (For Example– Accident, e-War ).
  • अगर आप ऐसे लोगो को Friend Request Send करते है जिनके बारे में आपको कुछ पता नहीं है या जो आपके Community से नहीं है, तो ऐसे में Facebook आपका Account Blocked कर सकता है|

अगर आपको Facebook Account से Related विस्तार में जानकारी चाहिए तो आप Facebook Privacy Policy को पढ़ सकते है |

Blocked Facebook Account Recover कैसे करे? (How to Recover Blocked Facebook Account):

अगर आपका Facebook Account किसी वजह से Blocked या Disabled हो गया है, तो आप Facebook को Account Unblock करने के लिए Appeal करना होगा|

नोट- आप तभी Facebook Account को Unblocked, Recover कर सकते है, जब आपके Facebook अकाउंट पर Gmail id या Phone Number add हो|

Account Recovery Appeal करने के लिए आपको Facebook Helpdesk में जाना होगा, अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो आप link पर click करके Direct Facebook Helpdesk तक पहुच सकते है|

Facebook Helpdesk में जाने के बाद, आप “My Pesonal Facebook Account is Disabled” option पर click करे,

facebook account appeal

Personal Account में जाने के बाद, आप “Submit An Appeal” पर click करे,

अब यहाँ पर एक फॉर्म मिलेगा जिसमे , आपके Email, Phone Number , Name और एक Id (Aadhaar Card, Voter Id, PAN Card Ect) के बारे में पुछा जायेगा| आपको सभी option को फिल करने के बाद , किसी एक Identity Card का PDF File को Upload करना होगा|

नोट:- जब आप Facebook Account Unblock करने के लिए Facebook से Appeal करेंगे, तो आपको एक ID जरुर से जरुर upload करना है, अगर आप id upload नहीं करेंगे तो Facebook आपके Account को Unblock नहीं करेगा|

Facebook Account Disable होने से कैसे बचाए:

अगर आप Facebook के कुछ Terms को follow करते है, तो आपका Facebook Account कभी भी Block या Disable नहीं होगा और ऐसा करने से आपका Account भी safe रहेगा|

  • Facebook Timeline पर ऐसे कोई भी Post , Message share ना करे, जो Facebook Policy के खिलाफ हो.
  • किसी भी ऐसे लोग को Friend Request ना Send करे, जिसका कोई Mutual friend ना हो.
  • कभी किसी Accident, Personal , Offensive पोस्ट ना करे , अगर आप एक बार करते है , तो Facebook Ignore कर देता है|
  • किसी भी Product, Post, Video, Image का link आप एक से ज्यादा जगह share ना करे, अगर आप ऐसा करते है तो Facebook समझ लेता है की आप Spam कर रहे है|

Facebook Policies & term के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ click करे- Facebook Terms Policy

Conclusion:

Dosto, इस पोस्ट में Facebook Account Disabled के बारे में जानकरी दिया गया है, जो आपके Blocked Facebook Account को Recover करने में आपका help करेगा और इसके साथ ये भी बताया गया है, की आप Facebook Account Disabled या Blocked क्यों होता है और इसे Blocked होने से कैसे बचा  सकते है|

अगर आपको यह Post पसंद आया हो तो आप इसे Share जरुर करे, या अगर इस Post के बारे में आपके पास कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment जरुर करे,

How to open disabled facebook account in hindi? disable fb id ko kaise chalu kare? guys अगर आपका facebook account किसी वजह से disable हो गया है, और आप उसको बापस से खोलना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने किसी भी Disabled Facebook Account Ko Open Kaise Kare?

डिसेबल फेसबुक अकाउंट को कैसे खोले? - disebal phesabuk akaunt ko kaise khole?
डिसेबल फेसबुक अकाउंट को कैसे खोले? - disebal phesabuk akaunt ko kaise khole?

Guys हम सब जानते हैं की Facebook world most popular social networking site है, और इसलिए Facebook की security भी बहुत high है, और आजकल Facebook पर बहुत से fake account create होते रहेते है इसलिए Facebook उन बहुत से accounts को disabled भी करता है।



  • Hacked Facebook Account Ko Recover Kaise Kare
  • Facebook Photo Tag Verification Bypass Kaise Kare

तो अगर किसी वजह से आपका facebook account भी Disabled हो गया है, तो आपको tension लेने की कोई ज़रूरत नही है, क्यूकी आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की disabled facebook account ko open kaise kare?

Guys अगर आपका account facebook ने disable कर दिया है, तो अब कोई guarantee नही है की आपका अकाउंट ओपन होगा ही! लेकिन फिर भी आज इस पोस्ट में मैं आपको 2 working method बता रहा हु, जिनको आप try कर सकते हो। 🙂 


अनुक्रम

  • 1 Disabled Facebook Account Ko Open Kaise Kare?
    • 1.1 #1 Method:
    • 1.2 #2 Method:

Disabled Facebook Account Ko Open Kaise Kare?

दोस्तों यहाँ इस पोस्ट में मैंने आपको 2 method बताए है disabled facebook account को recover और open करने के, आप एक एक करके दोनो try कर सकते हो।

#1 Method:

Step1: सबसे पहेले अपने disabled facebook account से login करे, और नीचे दिए गये link से facebook appeal page पर जाए।

Facebook Appeal Page

Step2: अब आपके सामने कुछ इस type का page open होगा,

डिसेबल फेसबुक अकाउंट को कैसे खोले? - disebal phesabuk akaunt ko kaise khole?
डिसेबल फेसबुक अकाउंट को कैसे खोले? - disebal phesabuk akaunt ko kaise khole?

  1. अपने disabled facebook account से linked email address या phone number enter करे.
  2. अपना पूरा नाम डाले;
  3. अपना कोई ID Proof upload करे.

अपनी ID में आप इन ID’s को upload कर सकते हो।

  • Aadhaar Card
  • Birth certificate
  • Voter ID card
  • Driver’s license
  • Passport
  • Marriage certificate
  • Change of name affidavit
  • Personal or vehicle insurance card
  • Ration card
  • PAN card
  • Tribal identification or status card

What Types of ID does Facebook accept?

4. Additional Info में आप facebook से अपने account को recover करने के लिए request कर सकते हो।

then click on send button! अब आपको 24 Hours से लेकर 7 days तक का wait करना है। अब अगर अपने सब कुछ सही से send किया होगा तो आपका facebook account in 7 days के अंदर open हो जाएगा।

अब अगर आपका facebook account इस method से open नही होता है तो आप 2nd method को try कर सकते हो।

  • Facebook Date Of Birth Change Kaise Kare (After Limit)
  • Facebook Ke Liye Fake Govt Proof ID Card Kaise Banaye

#2 Method:

यह एक alternative method है, disabled facebook account को open करने का। अगर आपका method #1 work नही करता है, तो आप इस method को try कर सकते हो।

Step1: सबसे पहेले अपने disabled facebook account से login करे, और नीचे दिए गये link से facebook contact page पर जाए।

Facebook Contact Page

Step2 अब आपके सामने कुछ इस type का page open होगा,

डिसेबल फेसबुक अकाउंट को कैसे खोले? - disebal phesabuk akaunt ko kaise khole?
डिसेबल फेसबुक अकाउंट को कैसे खोले? - disebal phesabuk akaunt ko kaise khole?

  1. अपना Full Name enter करे.
  2. अपनी Date Of Birth Choose करे. (जो facebook account में है वो ही DOB यहाँ choose करनी है।)
  3. Additional Info में आप facebook से अपने account को recover करने के लिए एक request कर सकते हो।
  4. अपने disabled facebook account से linked email address या phone number को enter करे.

then click on send button! अब आपको 24 Hours से लेकर 7 days तक का wait करना है। अब अगर अपने सब कुछ सही से send किया होगा तो आपका facebook account in 7 days के अंदर open हो जाएगा।

तो दोस्तों यह वो 2 तरीक़े हैं जिससे आप अपने disabled fb id को open कर सकते हो। 

  • 10 Best Facebook Tips & Tricks In Hindi 2019
  • Unlimited Facebook Account Kaise Banaye (Without Number/Email)

उम्मीद है की अब आपको disabled facebook account को open करने का तरीक़ा पता चल गया होगा, और अब आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी Disabled Facebook Account Ko Open Kaise Kare?


अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

मेरा फेसबुक अकाउंट डिसेबल हो गया है कि कैसे रिकवर करें?

अगर आपको लगता है कि आपका फेसबुक अकाउंट गलती से डिसेबल हो गया है तो आप उस अकाउंट के लिए एक अपील सब्मिट करके इसे रिएक्टिव (Enable/Recover) कर सकते हैं। अपील सब्मिट करने के लिए Appeal बटन पर क्लिक करना होगा।

फेसबुक डिसेबल्ड अकाउंट कितने दिन में?

अगर आप 30 दिनों के अंदर इसे रिकवर कर लेते हैं तो आपको अकाउंट पहले की तरह चलने लग जाता है। लेकिन फेसबुक अकाउंट को 30 दिनों के भीतर रिकवर नहीं करेंगे तो ये परमानेंट डिसेबल कर दिया जाता है। आपको बता दें फेसबुक आउंट को अनलॉक करने के दो प्रोसेस है जिसमें आप आईडी प्रूफ और बिना आईडी प्रूफ के अनलॉक कर सकते हैं।

क्या फेसबुक मेरा डिसेबल्ड अकाउंट अपने आप डिलीट कर देगा?

यदि आप एक वर्ष के बाद अपना खाता अनलॉक नहीं करते हैं, तो हानिकारक आचरण के लिए इसका उपयोग किए जाने के जोखिम को कम करने के लिए हम इसे हटा सकते हैं।